वाराणसी
रोटरी क्लब शिवाय और आर जे शंकरा हॉस्पिटल का निःशुल्क नेत्र शिविर सफल

वाराणसी।रोटरी क्लब शिवाय और आर जे शंकरा हॉस्पिटल के सहयोग से श्री काशीराम आवास, वाराणसी में एक निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में जरूरतमंद नागरिकों के लिए नेत्र जांच और मोतियाबिंद की पहचान की सुविधा प्रदान की गई। कुल 132 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 25 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क करवाया गया।
कार्यक्रम में अंबरीश सिंह भोला, पी डी जी संजय अग्रवाल, रीजनल चेयरमैन राजेश भाटिया और को-चेयरमैन प्रशांत नागर के साथ क्लब के सदस्य जयराम त्रिपाठी, मनीष पाठक, प्रमोद सिंह, आशुतोष सिंह, धीरज सिंह, अंकित तिवारी, राघवेंद्र सिंह, राहुल सिंह, राघवेंद्र यादव, संतोष कपूर और प्रखर सिंह उपस्थित रहे। इस आयोजन के माध्यम से रोटरी क्लब शिवाय ने समाज में स्वास्थ्य सेवा और मानवता की भावना को मजबूत किया।
Continue Reading