सोनभद्र
रोटरी क्लब रेनुकूट ने रक्तदान से किया नए सत्र का शुभारंभ

रेणुकूट (सोनभद्र) (जयदेश)। रोटरी क्लब रेनुकूट ने अपने नए सत्र की शुरुआत डॉक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर की। क्लब अध्यक्ष रो सुनील पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को हिंडाल्को हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में यह अभियान चलाया गया। शिविर में 6 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जबकि 25 नए रक्तदाताओं ने भविष्य में जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया।
इस अवसर पर ब्लड सेंटर के डॉक्टरों और स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सदस्यों रो (डॉ) नीलम तिवारी, रो (डॉ) प्रेमलता, रो शशि तिवारी, रो विशाल, रो संजय रूंथला, रो मनीष सिंह, रो हेमंत लोढ़ा, रो रामविलास और रो शशांक सिंह की विशेष भूमिका रही।
Continue Reading