मऊ
रोटरी क्लब ने वृद्धाश्रम में लगाया स्वास्थ्य शिविर

रोटरी क्लब के आयोजन में मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम में गुरुवार को एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की सेहत का परीक्षण किया। चिकित्सकों ने 125 बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांचा और उन्हें ठंड से बचाव के उपाय बताए।
इसके साथ ही उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े भी वितरित किए गए। डॉ संजय सिंह, डॉ एस खालिद, डॉ एम असलम और डॉ एके सिंह ने बुजुर्गों का घुटने का दर्द, बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण किया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने वृद्धाश्रम के प्रबंधक लछिराम प्रसाद की सराहना करते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा एक बहुत बड़ा और पवित्र कार्य है। इस शिविर में डॉ एसके मिश्रा, हरे कृष्ण बरनवाल, पुनीत श्रीवास्तव और शाहिद भी उपस्थित थे।