गाजीपुर
रोजगार मेले में 64 युवाओं का हुआ चयन

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र के धामूपुर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क में गुरुवार को जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस कैंप में युवाओं के लिए विभिन्न कंपनियों ने सहभागिता की, जिसमें मुख्य रूप से एम. मल्टिस्किल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सेफ एक्सप्रेस कंपनी के लिए सुपरवाइजर पदों पर चयन किया गया।
करीब सौ पदों पर होने वाली इस भर्ती में 19 से 32 वर्ष आयु वर्ग के लगभग दो सौ बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरांत कुल 64 युवाओं का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों से शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कराए गए।
सेवायोजन अधिकारी विवेकानंद सिंह ने बताया कि चयनित युवाओं के लिए कंपनी की ओर से निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त यात्रा भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर ऑनलाइन भेजा जाएगा।
रोजगार मेले के दौरान एम. मल्टिस्किल सर्विसेज की ओर से एच.आर. हेड विनोद कुमार एवं अखिलेश कुमार की टीम मौजूद रही। इनके साथ अनिकेत चौहान, मनीष कुमार, हरिनाथ राम, संतोष चौहान और अरविंद पाल भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रोजगार के प्रति उत्साह जगाया और बेहतर अवसरों की उम्मीद को मजबूत किया।