अपराध
रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल गायब
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )
वाराणसी।शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी रिंग रोड पर एक निजी रेस्टोरेंट पर फ्लावर डेकोरेशन के कार्यत आनंद प्रकाश मधुकर निवासी कृष्णापुर मुर्दाहा प्रति दिन की भाति संध्या 7:30 बजे आए।और लगभग 7:50 बजे जब वापस घर के लिए निकले तो उनकी अपाचे बाइक जिसका नंबर यूपी 65 डीसी 7824 आंख से ओझल थी। तत्पश्चात भुक्तभोगी ने चॉंदमारी चौकी पर शुक्रवार शाम को लिखित तहरीर दी। सब इंस्पेक्टर हरिओम सिंह ने 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सीसी टीवी के माध्यम से जांच पड़ताल कर रहे हैं।घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है।
Continue Reading