Connect with us

अपराध

रेल लाइन और इलेक्ट्रिक तार की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। वाराणसी मंडल की रेलवे सुरक्षा बल टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। रेसुब की टीम ने अभी तक सवा करोड़ की रेलवे लाइन और इलेक्ट्रिक वायर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया व्यक्ति बलिया जनपद का निवासी है और चोरी का माल पटना में कई कारखानों से सांठ-गांठ कर बेचता था।  
इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि बीती 27 मार्च को कादीपुर स्टेशन यार्ड से DCM और हाइड्रा से रेल लाइन चोरी करने के जुर्म में दोनों ही वाहनों के ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया था। इस सम्बन्ध में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की वाराणसी सिटी स्टेशन पोस्ट पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था।
घटना क्रम में 27 मार्च को कादीपुर स्टेशन यार्ड से भारवाहक वाहन DCM और हाइड्रा के माध्यम से रेल लाइन चोरी करने जुर्म में उक्त के चालकों को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 02/22 अंतर्गत धारा 3RP (UP) act के तहत रेलवे सुरक्षा बल,पोस्ट वाराणसी सिटी में दर्ज किया गया। पुच-ताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनको किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर निर्देशित कर उक्त अपराध करवाया है ।
उक्त मुकदमे की जांच निरीक्षक/CIB/ वाराणसी श्री अभय कुमार राय को सुपुर्द की गई उक्त मुकदमे की जांच सूक्ष्मता तथा परतदार तरीके से कर उक्त अपराधिक षड्यंत्र करने वाले सेवानिवृत्त आर्मी जवान रणविजय सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी हरदिया पोस्ट- सीवान थाना -सिकंदरपुर, जिला -बलिया, उम्र -38 वर्ष को सिकंदरपुर थाना बलिया के पास से समय 13:30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने गयी टीम में IPF/CIB/BSB अभय कुमार राय (E.O), हेड कांस्टेबल विनोद सिंह,जनार्दन यादव सुधीर कुमार राय प्रभात कुमार मिश्रा एवं मनिंद्र यादव शामिल थे ।
गहन पड़ताल में पता चला की आरोपी ने अपराध करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड से फर्जी सिम प्राप्त किया ,उसी सिम के माध्यम से बात कर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर खुले में पड़े रेल लाइन और बिजली के सरकारी सामान को चोरी कर पटना में बेचकर ठिकाने लगाया तथा अपराध कारित होने के उपरांत सिम और मोबाइल को नष्ट कर दिया । अभियुक्त ने अब तक दानापुर, भागलपुर, कहलगांव, बगहा,मुजफ्फरपुर तथा,नौगछिया स्थानों से चोरित माल का निस्तारण पटना (बिहार) में इकट्ठा कर विभिन्न कारखानों को बेच दिया । अब तक चोरित संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग सवा करोड़ रूपये है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa