वाराणसी
रेलवे सुरक्षा बल बैरेक एवं कप्तानगंज स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर व्यापक साफ़ सफाई किया गया
वाराणसी;आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज पर स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल बैरेक एवं कप्तानगंज स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर व्यापक साफ़ सफाई किया गया। इस अभियान में मनिरीक्षक/रेसुब कप्तानगंज समय कुल 15 रेलवे सुरक्षा बल जवानों ने भाग लिया। इसके साथ ही कप्तानगंज स्टेशन के आस-पास के नागरिकों एवं कप्तानगंज स्टेशन पर उपलब्ध यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता कायम रखने हेतु संकल्प दिलाया गया ।