Connect with us

वाराणसी

रेलवे में प्वाइंट मैन के पदों पर होगी पूर्व सैनिकों की संविदा भर्ती

Published

on

वाराणसी। रेलवे में प्वाइंट मैन के रिक्त पदों को पूर्व सैनिकों से भरे जाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में संविदा के आधार पर भर्ती के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे में प्वाइंट मैन के कुल 259 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से अनुबंध पर की जाएगी। जैसे ही इन पदों पर नियमित भर्ती पूरी हो जाएगी, संविदा नियुक्ति स्वतः समाप्त मानी जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रेल मंडलवार पदों का विवरण भी स्पष्ट कर दिया गया है। लखनऊ रेल मंडल में 67 पद, बनारस रेल मंडल में 86 पद तथा इज्जतनगर रेल मंडल में सर्वाधिक 106 पदों पर भर्ती होनी है। रेलवे में प्वाइंट मैन की कमी के कारण ट्रेनों के सुरक्षित और सुचारु संचालन में दिक्कतें आ रही थीं। यह समस्या किसी एक मंडल तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे भारतीय रेलवे में महसूस की जा रही है। प्वाइंट मैन का पद सीधे सुरक्षा और संरक्षा से जुड़ा हुआ माना जाता है।

प्वाइंट मैन का मुख्य कार्य स्टेशन, जंक्शन और यार्ड में ट्रैक बदलकर ट्रेनों को सही लाइन पर भेजना होता है। इसके अलावा हाथ, झंडे या लैंप के माध्यम से लोको पायलट को संकेत देना, ट्रेनों की स्थिति और आवाजाही की जानकारी देना, पटरियों की सही सेटिंग और लॉकिंग सुनिश्चित कर ट्रेनों की टक्कर रोकना, डिब्बों के पहियों के आगे लोहे का गुटखा लगाकर ट्रेन को अनचाहे मूवमेंट से सुरक्षित रखना तथा सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ट्रैक और प्वाइंट्स की नियमित जांच करना भी उनकी जिम्मेदारी में शामिल है।

रेलवे प्रशासन का मानना है कि पूर्व सैनिकों की संविदा भर्ती से प्वाइंट मैन की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे रेलवे के संचालन में सुधार आएगा और ट्रेनों के परिचालन में होने वाली बाधाएं कम होंगी। भर्ती प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि इन पदों को शीघ्र भरा जा सके। प्वाइंट मैन की भूमिका रेलवे संचालन में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि इन्हीं पर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन की जिम्मेदारी होती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page