वाराणसी
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 4 मई से वाराणसी सिटी से एवं 5 मई, से गोरखपुर से प्रतिदिन किया जाएगा ट्रेनों का संचलन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15132/15131 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी का संचलन 04 मई, 2022 से वाराणसी सिटी से एवं 05 मई, 2022 से गोरखपुर से प्रतिदिन किया जाएगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 04 मई, 2022 से प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 22.30 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 22.43 बजे, औड़िहार से 23.10 बजे, सादात से 23.32 बजे, जखनियाँ से 23.46 बजे, दूसरे दिन दुल्लहपुर से 00.05 बजे, मऊ से 00.45 बजे, बेल्थरा रोड से 01.15 बजे, लार रोड से 01.31 बजे, सलेमपुर से से 01.45 बजे, भटनी से 02.15 बजे, देवरिया सदर से 02.47 बजे, गौरी बाजार से 03.06 बजे तथा चौरी चौरा से 03.23 बजे छूटकर गोरखपुर 04.50 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 05 मई, 2022 से प्रतिदिन गोरखपुर से 23.00 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 23.39 बजे, गौरी बाजार से 23.54 बजे, दूसरे दिन देवरिया सदर से 00.15 बजे, भटनी से 00.40 बजे, सलेमपुर से 01.01 बजे, लार रोड से 01.14 बजे, बेल्थरा रोड से 01.30 बजे, मऊ से 02.05 बजे, दुल्लहपुर से 02.29 बजे, जखनियाँ से 02.42 बजे, सादात से 02.57 बजे, औड़िहार से 03.55 बजे तथा सारनाथ से 04.40 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 05.05 बजे पहुँचेगी।
यह गाड़ी में साधारण श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच से चलाई जाएगी ।