गोरखपुर
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव
गोरखपुर। जंगल कौड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर आज एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है तथा संभावना जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने से हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।
घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन जारी है।
Continue Reading
