गाजीपुर
रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दोहरा ग्राम सभा में रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रेल कर्मचारियों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बहलोलपुर चौकी इंचार्ज सर्वजीत यादव ने जांच शुरू कर दी।
मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। उसने नीला स्वेटर, बैगनी रंग का ट्राउजर, चेकदार शर्ट और सफेद शर्ट पहन रखी थी। व्यक्ति के जनेऊधारी होने की पुष्टि हुई है। शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान की जा सके।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक के सिर और आंखों पर गंभीर चोटें हैं। रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था और दुर्घटनावश गिर गया होगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक इस क्षेत्र का नहीं प्रतीत होता।
चौकी इंचार्ज सर्वजीत यादव ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और युवक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना भेजी गई है। कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान और मौत के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है।