Connect with us

वाराणसी

रेलवे और बीएचयू की लापरवाही से नगर निगम परेशान, जलभराव से जनता बेहाल

Published

on

वाराणसी। नगर निगम को शहर के दो प्रमुख स्थानों पर एनई रेलवे और बीएचयू की लापरवाही के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वरुणापार जोन के फुलवरिया स्थित नुरुद्दीन शहीद मजार के पास नाले का पानी रेलवे के नाले से होकर निकलता है। नगर निगम द्वारा अपनी सीमा क्षेत्र के नालों की नियमित सफाई कराई जा रही है, लेकिन रेलवे के अधीन नाले की सफाई न होने के कारण वह पूरी तरह जाम होकर ओवरफ्लो कर रहा है।

इस संबंध में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रेलवे को पत्र भेजकर तत्काल सफाई कराने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि यदि रेलवे नाले की सफाई कर दे तो क्षेत्र की जल निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा।

वहीं दूसरी ओर बीएचयू (BHU) द्वारा अपने परिसर की जल निकासी की व्यवस्था सही न होने के कारण साकेत नगर और संकट मोचन क्षेत्र में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। बीएचयू परिसर का पानी संकट मोचन से सुंदरपुर जाने वाली सड़क पर छोड़ दिया जाता है, जिससे पूरी सड़क डूब जाती है और आसपास के घरों में पानी भर जाता है।

नगर निगम द्वारा पंप लगाकर राहत देने का प्रयास किया जाता है लेकिन पानी की अधिकता के चलते समस्या बनी रहती है। नगर निगम का कहना है कि बीएचयू को जल निकासी के लिए नई पाइप लाइन डालने और पानी के डायवर्जन की योजना बनानी चाहिए, जिससे नरिया वार्ड स्थित साकेत नगर और संकट मोचन से सुंदरपुर जाने वालों को राहत मिल सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa