वाराणसी
रेलवे एजीएम ने स्टेशनों का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के उपमहाप्रबंधक (एजीएम) वी. के. शुक्ला ने शनिवार को वाराणसी सिटी स्टेशन का औपचारिक निरीक्षण किया और प्लेटफार्म, टिकट क्षेत्र व फुटओवर ब्रिज की व्यवस्था का सम्यक मूल्यांकन किया। स्टेशन प्रबंधन ने उनका स्वागत बुके देकर किया, जिसके बाद एजीएम ने रेलवे लाइन और चल रहे विकास कार्यों को करीब से देखा और नक्खी घाट व तेलियान फाटक के अन्डरपास के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वे यात्री वेटिंग एरिया पर भी पहुँचे और वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके अलावा, उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन का मण्डलीय अधिकारियों के साथ यात्री सुविधाओं एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं के समुचित प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
वी. के. शुक्ला ने कहा कि यात्रियों की सुविधा पहले प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से वाराणसी सिटी के प्लेटफार्म का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर एक नया प्लेटफार्म प्रस्तावित है, जिसे शीघ्रता से कार्यान्वित किया जाएगा। प्रस्ताव के साथ एक अतिरिक्त ओवरब्रिज और नई रेल लाइन भी बिछाने की योजना है, ताकि यात्री आवागमन अधिक सुचारू और सुगम हो सके। एजीएम ने स्टेशन अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्य समयसीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएँ।

निरीक्षण के दौरान एजीएम ने पूछताछ काउंटर से भी ट्रेनों की जानकारी ली और स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था पर कड़ी नज़र रखी। प्लेटफार्म पर गंदगी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई सुनिश्चित करने और गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाने पर भी बल दिया ताकि प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया स्वच्छ बनें और संक्रमण तथा असुविधा से बचाव हो सके।
स्टेशन मैनेजर ने एजीएम को चल रहे पुनरुद्धार कार्यों तथा प्रस्तावित निर्माण योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट दी। एजीएम ने कार्यों के प्रगतिशील मानचित्र की मांग की और अधिकारियों से कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए प्राथमिकतापूर्ण तौर पर आवश्यक उपकरण व सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। स्थानीय यात्रियों और दैनिक आवागमन करने वालों ने भी इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि नए प्लेटफार्म व सुधारित व्यवस्था से आवागमन अधिक सुगम तथा व्यवस्थित होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के इस कदम से उम्मीद है कि वाराणसी सिटी स्टेशन की यात्री क्षमता बढ़ेगी और यात्रियों को बेहतर बैठने, जानकारी तथा आवाजाही की सुविधाएँ प्राप्त होंगी। स्थानीय प्रशासन व रेलवे विभाग के मध्य समन्वय से प्रस्तावित कार्यों की गति पर निगरानी रखी जाएगी ताकि निर्धारित समय में बेहतर परिणाम सामने आ सकें।