वाराणसी
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आठ दिसंबर को वाराणसी दौरे पर, महाकुंभ तैयारियों का लेंगे जायजा
वाराणसी। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव 8 दिसंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। उनका दौरा महाकुंभ-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्धारित है। रेलमंत्री पूर्वाह्न 11:20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान से आगमन करेंगे और सड़क मार्ग से 11:50 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
वाराणसी कैंट स्टेशन से वे विंडो ट्रेलिंग करते हुए झूंसी स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद प्रयागराज मंडल क्षेत्र में महाकुंभ से जुड़ी रेल परियोजनाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
रेलमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार को एडीआरएम लालजी चौधरी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ कैंट स्टेशन पर बैठक की। बैठक में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। स्टेशन पर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।