Connect with us

वायरल

रील्स के हैंगओवर ने ली युवती की जान

Published

on

रिपोर्ट – धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई

महाराष्ट्र। सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का हैंगओवर लोगों के ऊपर सिर चढ़कर इतना बोल रहा है कि लाइक्स पाने के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों की इसी वजह से जान भी चली जाती है। रायगढ़ के पास कुंभे वॉटर फॉल में एक 26 साल की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई। अनवी 16 जुलाई को सात दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की रहने वाली अनवी कामदार एक रील शूट करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद तहसीलदार और मनागांव पुलिस निरीक्षक सहित स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों और नागरिकों से एक अपील जारी की। उन्होंने सभी से पर्यटन का जिम्मेदारी से आनंद लेने और सह्याद्री पर्वतमाला की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने जोखिम भरे व्यवहार से बचने की अहमियत पर जोर दिया जो जिंदगी को खतरे में डाल सकते हैं।

बता दें कि, मुंबई की रहने वाली अनवी कामदार एक ट्रैवलर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं। जिसे सोशल मीडिया के लिए हमेशा रील बनाने का हैंगओवर रहता था। कुंभे झरने की सुंदरता को कैद करने की कोशिश में मर गईं। प्रकृति के अजूबों की खोज के लिए उनका प्यार उनके लोकप्रिय सोशल मीडिया पोस्ट और अपने फॉलोअर्स के साथ अनोखे एक्सपीरियंस शेयर करने में उनकी गहरी दिलचस्पी थी।

Advertisement

अन्वी कामदार के इंस्टाग्राम पर दो लाख 54 हजार से अधिक फॉलोवर थे। अन्वी ने सीए की पढ़ाई की हुई थी और कुछ समय तक डिलोइट नाम की कंपनी में जॉब भी की थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa