सोनभद्र
रिहंदनगर में भव्य सरस्वती पूजा,भारत माता का भी हुआ पूजन
बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी कॉलोनी रिहंदनगर स्थित रिहंदेश्वर महादेव मंदिर में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन, आरती और पूजा में भाग लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया। भजन-कीर्तन से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया, जिसमें तारकेश्वर पांडे और उनकी टीम के गायन ने विशेष रंग भरा।
इस आयोजन में अनंत मोहन सपत्नीक यजमान की भूमिका में रहे। उन्होंने ज्ञान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि भारत को सशक्त बनाने के लिए मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर अगली पीढ़ी को शिक्षित बनाना आवश्यक है। इस अवसर पर मां सरस्वती के साथ भारत माता की भी विशेष पूजा की गई।
पूजा विधि का संचालन विद्वान पंडित शिवकांति दूबे ने संगीतमय मंत्रोच्चार के साथ किया। आयोजन में एनटीपीसी रिहंदनगर के मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक बी के पांडे एवं पांडे, रिहंदेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव खेड़ा, उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, महासचिव प्रमोद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, बीएमएस रिहंद यूनिट के अध्यक्ष राकेश राय, अवकाश प्राप्त अपर महाप्रबंधक मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।