गाजीपुर
रिश्वतखोरी के आरोप में सस्पेंड लेखपाल ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी !
गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सरवरपुर में रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे हल्का लेखपाल सिद्धार्थ राय पर बड़ी कार्रवाई हुई, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पत्रकार आशुतोष यादव को धमकाने की कोशिश की।
आशुतोष यादव, जो जयदेश न्यूज के संवाददाता हैं और ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों की लगातार शिकायतों के आधार पर प्रधान ने लेखपाल की अवैध गतिविधियों पर आपत्ति जताई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि सिद्धार्थ राय नाजायज कामों के बदले रिश्वत ले रहा था। जब पत्रकार ने लेखपाल से इस पर बात की, तो उसने रिश्वत लेने की बात स्वीकार की, लेकिन अपनी गैर-कानूनी गतिविधियों से पीछे हटने से इनकार कर दिया।
आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी सैदपुर ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। लेकिन इसके बाद लेखपाल ने 1 फरवरी 2025 को शाम करीब 4 बजे पत्रकार आशुतोष यादव को फोन कर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। आशुतोष यादव ने बताया कि फोन पर लेखपाल ने यह भी आरोप लगाया कि उसके निलंबन में एमएलसी एवं प्रतिपक्ष नेता लाल बिहारी यादव की भूमिका रही है।
पत्रकार का दावा है कि उनके पास धमकी भरे कॉल और रिश्वत स्वीकारने की बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है। उन्होंने इस घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है क्योंकि आरोपित लेखपाल के संबंध आपराधिक तत्वों से बताए जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।