वाराणसी
रिपोर्ट कार्ड से तय होगी दरोगाओं की तैनाती, लापरवाह अफसरों पर गिरेगी गाज

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार रात पुलिस लाइंस सभागार में वरुणा जोन के थानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। इस दौरान अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर विशेष फोकस रहा। समीक्षा बैठक में सीपी ने थानेदारों और एसीपी से सीधे सवाल किए और क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई की जानकारी ली।
सीपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि थानेदारों को अपराध पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने बताया कि सभी उपनिरीक्षकों के कार्यों का मासिक मूल्यांकन किया जाएगा। रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही जिम्मेदारियां तय होंगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई होगी, जबकि जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची अपडेट करने, लंबित विवेचनाओं के निपटारे और जन शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को घटनाओं पर सक्रियता दिखाने और हेल्पलाइन व सोशल मीडिया से मिली सूचनाओं को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया।

बिना नंबर प्लेट गाड़ियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सीपी अग्रवाल ने अपराधियों द्वारा बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के इस्तेमाल पर चिंता जताई। उन्होंने थानेदारों और एसीपी को निर्देश दिया कि गाड़ियों के साथ पकड़े गए संदिग्धों को पूर्ण सत्यापन के बाद ही छोड़ा जाए। क्षेत्र में गश्त और चेकिंग बढ़ाने के आदेश भी दिए गए। बैठक में महिला अपराधों पर तत्काल कार्रवाई और पीड़िताओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने पर भी विशेष जोर दिया गया।
शादी-बारात सीजन में यातायात प्रबंधन सुदृढ़ करने के निर्देश
सीपी ने शादी-बारात सीजन को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्गों पर अवैध बारात रोकने, अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई और डीजे व तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस को संयुक्त रूप से चेकिंग और निरीक्षण करने के लिए कहा। जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश भी दिए गए। संवेदनशील क्षेत्रों जैसे बाजार, मॉल, स्कूल और धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क स्थापित करने के लिए सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं से सहयोग लेने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एडीसीपी काशी सरवणन टी., एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान, एडीसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद सहित वरुणा जोन के समस्त एसीपी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।