सियासत
राहुल-प्रियंका को पुलिस ने संभल जाने से रोका

दो घंटे बॉर्डर पर रुके, फिर लौटे दिल्ली
दिल्ली, संभल।उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी, जिससे वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया और नाराजगी बढ़ने लगी।

राहुल गांधी ने अपनी कार से उतरकर संविधान की प्रति दिखाते हुए मीडिया से बातचीत की और पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अकेले पुलिस की गाड़ी में जाने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। राहुल-प्रियंका लगभग दो घंटे तक गाजीपुर बॉर्डर पर रुके, लेकिन आगे बढ़ने की इजाजत न मिलने पर दिल्ली वापस लौट गए। उन्होंने कहा अब वे 6 दिसंबर को संभल जाएंगे।
24 नवंबर को संभल में कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था, जिसके दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी। इससे पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने भी संभल जाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर किसी को वहां नहीं जाने दिया।