वायरल
राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी पर भड़के अजय राय

अजय राय ने प्रधानमंत्री से की राहुल गांधी सहित गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा बहाली की मांग
नई दिल्ली/वाराणसी। लाइव टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता व पूर्व एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। विपक्षी दलों ने इस बयान को लोकतंत्र पर हमला करार दिया। साथ ही केंद्र सरकार से तत्काल सख्त कार्रवाई करने और राहुल गांधी सहित पूरे गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा दोबारा बहाल करने की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है कि, बीजेपी प्रवक्ता का लाइव टीवी पर राहुल गांधी जी को सीने में गोली मारने की धमकी देना केवल एक नेता पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। यह भी दिखाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा किस तरह का “ज्ञान” अपने पार्टी के प्रवक्ता और कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं। मोदी सरकार तुरंत कठोर कार्रवाई करे और राहुल गांधी जी सहित पूरे गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा बहाल करे।
उन्होंने कहा कि, जिस तरह गोडसे ने महात्मा गांधी जी की हत्या की थी, अब भाजपा के कुछ नेता राहुल गांधी जी को मारने की धमकी दे रहे हैं। ये शायद भूल रहे हैं कि देश की जनता राहुल गांधी जी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व देशवासियों से माफी मांगे और अपने प्रवक्ता पर कठोर कार्रवाई करे।