Connect with us

वाराणसी

राहुल गांधी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करें लोकसभा स्पीकर : राघवेंद्र चौबे

Published

on

वाराणसी। शुक्रवार को ज्ञान मंडल प्लाजा, राजीव भवन, मैदागिन स्थित कांग्रेस के कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक पत्र लिखकर राहुल गांधी के काशी यात्रा को लेकर विश्वनाथ मंदिर परिसर में अधिकारियों द्वारा हुए दुर्व्यवहार को लेकर दोषी अधिकारियों को तलब कर उनके ऊपर कार्यवाही की मांग की।

उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, लोकसभा के सांसद हमारे नेता राहुल गाँधी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में उनके साथ भाजपा शासन के दबाव में अधिकारियों द्वारा किये दुर्व्यवहार के दोषी अधिकारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी एडीएम विश्वभूषण मिश्रा व एसडीएम शम्भूशरण शर्मा के खिलाफ हम कांग्रेसजन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किये है। हम स्पष्ठ रूप से कहते है की तानाशाह नरेंद्र मोदी के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा राहुल गाँधी की बाबा विश्वनाथ जी मन्दिर में दर्शन-पूजन की व्यवस्था को अव्यवस्थित किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि, बीते दिनों राहुल गांधी काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन – पूजन किए। प्रशासन ने ऐन वक़्त पर हमारे कैमरे की अनुमति निरस्त कर दी और कहा कि मंदिर का PRO फोटो खींच कर साझा कर देंगे, पर भाजपा सरकार का इस कदर दबाव था की 4 घंटे तक कोई फोटो नहीं दी, और जो दी वह बाहर परिसर की दी। दर्शन करते हुए एक भी फोटो नहीं दी, जबकि भाजपाइयों की ऐसी तमाम तस्वीरें हैं। हम स्पष्ट रूप से कह रहे है की कुछ नौकरशाह मोदी जी के ग़ुलाम बन चुके हैं।

मैं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एडीएम विश्वभूषण मिश्र व एसडीएम शम्भूशरण शर्मा से पूछना चाहता हूँ कि, कल देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी जो बाकायदा गर्भगृह में बैठ कर अभिषेक कर रहे है और वह फ़ोटो भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी अपने सोशल मीडिया से लगाये है आखिर सवाल यह है की लोकसभा के सदस्य ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के कैमरामैन की अनुमति निरस्त की गई थी तो यह विधायक की फ़ोटो कैसे आ गयी ? क्या विश्वनाथ जी मन्दिर में सिर्फ भाजपाई फ़ोटो खिचाएँगे और अधिकारी उनकी चरण वंदन करेंगे।

Advertisement

यह राजनीति और चाटुकारिता नहीं ओछापन है पर याद रहे बाबा विश्वनाथ जी के भक्त को न उनके संकल्प से, न न्याय के इस महासंग्राम से कोई ताकत रोक सकती है।बाबा विश्वनाथ सबका भला करें, व मोदी जी योगी जी को सन्मति दें। हम कांग्रेसजन लड़ेंगे न्याय का हक मिलने तक।

पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू,महानगर उपाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता,विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह,जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अनुराधा यादव,महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस पूनम विश्वकर्मा, रोहित दुबे, मो. उज्जेर, किशन यादव समेत कई लोग शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa