गाजीपुर
“राष्ट्र सबसे पहले, राजनीति बाद में” – मनोज सिन्हा

गाजीपुर में सहकारी बैंक एटीएम का शुभारंभ
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बुधवार को गाजीपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत भवन में जिला सहकारी बैंक के एटीएम का शुभारंभ किया।
इसके बाद उपराज्यपाल जखनियां तहसील के सिखड़ी स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय विद्यालय पहुंचे। यहां स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
देशभक्ति और राष्ट्रवाद पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने कहा, “राष्ट्र सबसे पहले है, राजनीति बाद में। हमें देश के प्रति अनन्य निष्ठा और समर्पण रखना चाहिए।” उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को याद करते हुए कहा कि जनता को एक महान लक्ष्य और दिशा की ओर अग्रसर करना ही भारतीयता का प्रतीक है।
मनोज सिन्हा ने भारतीय इतिहास और संस्कृति की महिमा का बखान करते हुए कहा, “प्राचीन भारत के आर्थिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक क्षेत्र इतने मजबूत थे कि दुनिया की कोई ताकत उसके सामने टिक नहीं सकती थी। हमें इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए, न कि उसमें जीना।”
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार के शिक्षकों के मार्गदर्शन से देश का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।
अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, पूर्व विधायक केदारनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। विद्यालय के संस्थापक पारसनाथ राय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजी कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र पांडेय ने की, जबकि संचालन विद्यालय की छात्राओं ने किया। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए, और पुलिस बल हर स्तर पर मुस्तैद रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी विशिष्ट अतिथियों और अभिभावकों को विद्यालय की ओर से जलपान की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा वाराणसी के लिए रवाना हो गए।