शिक्षा
राष्ट्रीय सेवा योजना के 6 वें दिन आयोजित हुआ स्वास्थ शिविर
विद्यालय के प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शिवाकांत ओझा भी पहुंचे शिविर में
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय लालगंज, प्रतापगढ़ में विद्यालय के प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शिवाकांत ओझा भी पहुंचे।
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में छठे दिन स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रातः काल प्रार्थना करके योगाभ्यास किया। इसके बाद नीलेश हॉस्पिटल सांगीपुर के डॉ0 विवेक पाण्डेय के निर्देशन में एक स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं की प्राथमिक जांच की गई और दवाएं वितरित की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक डॉ संदीप कुमार मिश्र ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार सिंह का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बीना सिंह , डॉ0 धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ0 अंबिकेश त्रिपाठी , डॉ0 रजनीश पांडे,डॉ० रविकान्त कौशल आदि उपस्थित रहें।