जौनपुर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रेलरों की भिड़ंत, खलासी की दर्दनाक मौत

जफराबाद (जौनपुर) (जयदेश)क्षेत्र के महरूपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की आधी रात को दो ट्रेलरों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरवी वैन के सिपाहियों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने खलासी को मृत घोषित कर दिया, जबकि ड्राइवर का इलाज जारी है।
दुर्घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई, जब जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रहा एक ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया। चालक के अनुसार, सामने वाले ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे यह हादसा हो गया।
टक्कर के बाद ड्राइवर किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन खलासी केबिन में फंसा रहा। पुलिस टीम ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की।
मृतक की पहचान सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघरा गांव निवासी 38 वर्षीय शेर बहादुर यादव के रूप में हुई है, जबकि घायल चालक मुकेश, जो सुल्तानपुर के करौदी कला थाना क्षेत्र के नागनाथपुर हसरो गांव का निवासी है, का इलाज जारी है। पुलिस ने परिजनों और वाहन मालिक को सूचित कर दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।