वायरल
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अखिलेश यादव को भेंट किया गया गुलाब का पौधा

लखनऊ। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर दिलशाद अहमद दिल्लू, डॉ. हेमंत यादव, मोद्दस्सिर अहमद और अरशद खान ने उनसे मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दी गईं और देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए विचारों का आदान-प्रदान हुआ। अखिलेश यादव ने युवाओं की भूमिका और उनके योगदान पर जोर देते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया।
पर्यावरण संरक्षण और सकारात्मकता का प्रतीक मानते हुए, अखिलेश यादव को गुलाब का पौधा भेंट किया गया। यह पौधा बेहतर भविष्य और हरित भारत का संदेश लेकर आया।
कार्यक्रम में युवाओं की जिम्मेदारियों और उनके देश के विकास में योगदान पर चर्चा हुई। इस बात पर सहमति जताई गई कि युवा ही देश के विकास की नींव हैं।
Continue Reading