गाजीपुर
राष्ट्रीय बजरंग दल ने मृत गोवंश को लेकर किया चक्का जाम

गाजीपुर। जंगीपुर क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही उस समय उजागर हो गई जब एक मृत गोवंश 24 घंटे से अधिक समय तक हाईवे पर लावारिस पड़ा रहा। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सूर्यभान पाण्डेय ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन प्रशासन ने अनदेखी की। इसके विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया।
चक्का जाम की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर मृत गोवंश का सम्मानपूर्वक निस्तारण कराया। इस घटना से जहां प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं, वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल की तत्परता की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।
Continue Reading