वाराणसी
राष्ट्रीय खेल दिवस पर के.आई.टी. में मनाई गई मेजर ध्यानचंद जयंती

मिर्जामुराद (वाराणसी)। खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, मिर्जामुराद में हॉकी के महान खिलाड़ी व जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर के.जी.आई. स्पोर्ट्स कमेटी का गठन भी किया गया।
इस गठन में स्टूडेंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी का पद प्रशांत यादव (बी. फार्मा), डिप्टी स्पोर्ट्स सेक्रेटरी का पद अतुल तिवारी (सी.एस.) व धीरज यादव (बायोटेक), तथा अनुशासन प्रमुख का पद आयुष मिश्रा (सी.एस.) को दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. आशुतोष मिश्रा (डायरेक्टर फार्मेसी), ए.के. यादव (डिप्टी डायरेक्टर के.आई.टी.), व फैकल्टी स्पोर्ट्स इंचार्ज अमित पटेल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय विक्रम सिंह ने किया।
Continue Reading