गाजीपुर
राष्ट्रीय आय परीक्षा में मरदह के होनहार विद्यार्थियों का जलवा
गाजीपुर। मरदह ब्लॉक के होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कंपोजिट विद्यालय बसवारी की शालू कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कंपोजिट विद्यालय तेजपुरा के अंकित चौहान 13वें, अनुष्का यादव 17वें, संध्या कुमारी 20वें स्थान पर रहीं। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मरदह से गोपाल चौहान ने 25वीं, तमन्ना राव ने 36वीं रैंक हासिल की, वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर डाड़ी की सुमन कनौजिया ने 26वीं रैंक लाकर सफलता का परचम लहराया।
पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मरदह की प्रधानाध्यापिका सत्यवती देवी ने छात्रों को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर बधाई दी। वरिष्ठ अध्यापक राजेश भारती ने ₹500 नगद पुरस्कार दिया, जबकि सहायक अध्यापक रविंद्र मौर्य ने डिक्शनरी भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कक्षा आठ के इन विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की, जिससे क्षेत्र के अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिली है। उनकी सफलता में शिक्षकों और परिजनों का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने सही मार्गदर्शन और प्रेरणा दी। इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर छात्रों ने साबित किया कि नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और मेहनत से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
मरदह ब्लॉक के इन होनहारों ने सिद्ध कर दिया कि छोटे विद्यालयों के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।