Connect with us

वाराणसी

राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल के तहत कैंट हेड पोस्टऑफिस पर कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में दिया धरना

Published

on

वाराणसी। केंद्रीय नेतृत्व NFPE /पोस्टल जे सी ए के आह्वान पर कर्मचारी विरोधी सरकारी नीतियों के विरुद्ध दो दिवसीय हड़ताल होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमे सभी प्रकार के कर्मचारी साथी अपना 100% योगदान देकर हड़ताल को सफल बनायें। इस हड़ताल में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन के साथ नेशनल यूनियन भी शामिल है। वाराणसी पश्चिम मण्डल के डाक विभाग के सभी वर्ग के कर्मचारियों अपना डाकघर बंद करके कैंट प्रधान डाकघर पर उपस्थित होकर अपनी मांगो के समर्थन में सभा करेंगे / नारा लगाकर हड़ताल को सफल बनायेंगे ।

प्रमुख माँगें

  1. नई पेंशन स्कीम (NPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को लागू किया जाय । से जून 2021 (18 माह) तक के रोके गए DA/DR एरियर का भुगतान किया जाय। 2. जनवरी 2020
  2. ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग को सरकारी कर्मचारी मानकर सभी सुविधायें दी जाये।। 4. MACP के लिए (Very Good Bench Mark) की अनिवार्यता को समाप्त किया जाय।
  3. मृतक आश्रित अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 5% की सीमा को समाप्त किया जाय।
  4. सभी लंबित कैडर रिव्यु को पूर्ण किया जाय ।
  5. GDS, कैसुअल लेबर, संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाय । 8. 8 (आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाय।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page