शिक्षा
राय क्लासेस के विद्यार्थियों का लगातार सिलेक्शन, दुल्हीपुर के अनुपम चक्रवर्ती हुए सीजीएल में सिलेक्टेड
चंदौली। जहां शिक्षा एक प्रकार से ग्रामीण प्रवेश और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए चंदौली जिला में रुकावट बन रही थी। वहीं राय क्लासेस और उनकी टीम के लगातार प्रयास से आज चंदौली जिले के सैकड़ों घर के बच्चे सरकारी नौकरी पाकर एक अच्छे पद पर अपने भविष्य को संवारने में सफल हुए।
इसी मौके पर अनुपम चक्रवर्ती को राय क्लासेस के टीचर वीके राय और धर्मेंद्र गुप्ता के द्वारा उनको सम्मानित किया गया।
Continue Reading