खेल
रामाज्ञा सिंह मेमोरियल जिला कैरम टूर्नामेंट कल से शुरू

वाराणसी। वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति जिला कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 सितंबर को शाम 6:00 बजे इंग्लिसियालाइन स्थित श्रीमती चंद्र त्रिपाठी स्मृति क्रीड़ा कक्षा में होगा।
यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी, जिसमें जिले के सभी नामांकित खिलाड़ियों सहित लगभग 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 20 सितंबर से शुरू होकर प्रतियोगिता के सभी मैच 27 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक दो सत्रों में कराए जाएंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अश्विनी चक्रवाल होंगे जबकि प्रतियोगिता के प्रधान निर्णायक इंटरनेशनल रेफरी रमेश कुमार वर्मा रहेंगे।
महासचिव बैजनाथ सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिले में कैरम खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार आयोजित की जा रही है।