पूर्वांचल
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अक्षत और निमंत्रण का किया वितरण
22 जनवरी को सभी घरों एवं मंदिरों को सजाने एवं दीपोत्सव मानने को विधायक ने किया आह्वान,
चंदौली (इलिया) : अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को अक्षत और निमंत्रण देने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं। कार्यकर्ता प्रत्येक गांव के प्रत्येक घरों में ज्यादातर संतो द्वारा पूजित अक्षत और निमंत्रण का वितरण कर रहे हैं। क्षेत्र के सैदूपुर में व्यापारी शिक्षकों और अधिवक्ताओं को विधायक कैलाश आचार्य ने सैदूपुर में घर-घर पहुंचकर अयोध्या में संतों द्वारा पूजित अक्षत और निमंत्रण का वितरण किया एवं सभी लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा जिसमें आप लोगों को अपने घर एवं मंदिरों को पूरी तरह से सजाना है एवं 22 जनवरी को दीपोत्सव भी मनाना है।
यदि संभव हो तो सुबह से शाम तक भजन कीर्तन का आयोजन रखें। इसके लिए आप लोगों को एक दूसरे को भी जागरूक करना है। आगे उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा शुभ संयोग आया है कि साल में दो बार दीपोत्सव मनाने का सौभाग्य हम सब भारतीयों को मिला है। इस दौरान चंद्रभूषण चतुर्वेदी, रिंकू विश्वकर्मा, अजय पांडेय,राजेश सिंह, अजय गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।