वाराणसी
रामभट्ट तालाब के सरकारी भीटे पर अबैध कब्जा,शिकायत पर पुलिस ने लगाई रोक
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी ।शिवपुर थानाक्षेत्र के शिवपुर कस्बे में स्थित मा अष्टभुजी के पावनधाम के सामने बने रामभट्ट तालाब के सरकारी भीटे पर अबैध रूप से कुछ वर्षों पूर्व शिवपुर के ही एक डाक्टर ने भवन निर्माण करवा लिए थे जिसको सरकारी अभिलेख में भीटे की जमीन होने के कारण क्षेत्रीय लेघपाल और नगर निगम के अवर अभियंता एवम विकाश प्राधिकरण के अधिकारियों ने अभी कुछ माह पूर्व अबैध बने दुकान को तोड़वाकर नष्ट करवाया था लेकिन आज पुनः उसी रामभट्ट तालाब के सरकारी भीटे की जमीन पर बने जर्जर दुकान जो कुछ माह पहले तोड़ी गयी थी उसी में लोहे का सटर लगवाकर कब्जा कर रहे थे कि लेकिन फलहारी बाबा मंदिर के महंत की शिकायत पर तत्काल शिवपुर पुलिस ने अबैध कब्जा कर रहे मजदूरों को भगाए और पुनः सरकारी भूमि पर यानी भीटे पर भविष्य में कब्जा न करने की हिदायत दी लेकिन मौका देख सटर लगाने की फिराक में लोग लगे है