पूर्वांचल
रामनगर रेलवे फाटक के बीच अनियंत्रित होकर गिरे चार शराबी, हालत गंभीर
सोनभद्र। दुद्धी कस्बा क्षेत्र के रामनगर म्योरपुर मुख्य मार्ग रेलवे फाटक के बीच गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 9:45 बजे चार बाइक सवार जो डुमरडीहा की ओर से दुद्धी की तरफ जा रहे थे, रेलवे ट्रैक के पास बने बिना रेडियन लगे ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़े। चारों महुआ की शराब पीकर नशे में धुत थे । दो बाइक सवार के पैर की हड्डी फैक्चर हो गई , वहीं बाईक चलाने वाले व्यक्ति के सर पर गंभीर चोटे आई हैं और पीछे बैठे किशोर को भी चोट लगी है।

दुर्घटना के बाद धडाम की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाल कर ,एंबुलेंस एवं 112 पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस व पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है। 15 वर्षीय राहुल पुत्र राजेंद्र ग्राम डुमरडीहा, ने बताया कि बाइक पर हम लोग चार लोग सवार थे और भट्टी मोड़ से पिपरडीह जा रहे थे रेलवे फाटक के पास जैसे ही पहुंचे ब्रेकर से लड़कर अनियंत्रित होकर रेल ट्रैक पर गिर पड़े।
