Connect with us

मऊ

रानीपुर में मकर संक्रांति पर क्रिकेट मैच

Published

on

चरानीपुर (मऊ)। मकर संक्रांति के मौके पर रानीपुर गांव में वर्षों पुरानी परंपरा के तहत मंगलवार को क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में विवाहितों और अविवाहितों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।रानीपुर कम्पोजिट विद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी दो मैचों की सीरीज आयोजित की गई।

पहले मैच में विवाहितों की टीम ने 10 ओवर में 105 रन बनाए, जबकि अविवाहितों की टीम 80 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में विवाहित टीम ने 90 रन बनाए, जिसे अविवाहित टीम ने एक गेंद शेष रहते जीत लिया।

मैच समाप्त होने के बाद उपस्थित सभी लोगों को मिठाई खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर राजनाथ सिंह, संजय सिंह, छेदी सिंह, मिनटू सिंह, अजय सिंह, संतोष सिंह, अभिषेक सिंह, रीकू सिंह, धनयी सिंह, अशोक सिंह, चुलबुल सिंह, बनटी सिंह, राजकुमार सिंह, टीकू गुप्ता, सिटू सिंह, बेचू सिंह, गोलू सिंह और सुनील सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa