मऊ
रानीपुर में आभूषण दुकान में सेंध, लाखों की चोरी
रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार में एक आभूषण की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान में सेंध काटकर लाखों रुपये के चांदी के आभूषण चुरा लिए। यह घटना बीती रात की है जब विजय कुमार वर्मा की दुकान ‘राजेश ज्वेलर्स’ को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़ने के बाद चोरों ने आभूषणों को चुराया और फरार हो गए।वहीं दूसरी तरफ, खुरहट के ही संतोष वर्मा की दुकान पर भी चोरों ने हमला किया।

इन्होंने दुकान के सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के साथ ही चौनल गेट का ताला भी तोड़ा। लेकिन इस घटना को किसी ने छत से देख लिया और तुरंत संतोष वर्मा को सूचना दी जिन्होंने खुरहट चौकी पर फोन कर पुलिस को बुलाया।
हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले चोर भागने में सफल हो गए। सुबह होते ही एसओजी टीम, फॉरेंसिक टीम और थाना प्रभारी राजीव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
