मऊ
रानीपुर अंडरपास में गड्ढे से दुर्घटना का खतरा

रानीपुर (मऊ) (जयदेश)। रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के रानीपुर गोकुलपुरा के पास स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास में एक बड़ा गड्ढा बन गया है जो सुल्तानीपुर मिर्जाहाजीपुरा मार्ग पर है। यह मार्ग जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और तहसील मुख्यालय को जोड़ता है और प्रतिदिन हजारों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
रानीपुर, गोकुलपुरा, पिरूआ, फतेहपुर, चकिया, सादीपुर, चिरैयाकोट, काझा और कर्मी जैसे गांवों के लोग यहां से यात्रा करते हैं। इस अंडरपास में बने गड्ढे के कारण लोगों का गिरना और घायल होना आम बात हो गई है। यह गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है।
स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। जितेंद्र यादव, शक्ति सिंह, रामजग सिंह और बबलू जसवाल जैसे लोगों ने कहा कि यह गड्ढा बड़े हादसे का कारण बन सकता है लेकिन किसी अधिकारी या कर्मचारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। ब्लॉक से लेकर जिला तक के अधिकारी अक्सर इस रास्ते से गुजरते हैं लेकिन लोगों की जिंदगी भगवान के भरोसे है।