सोनभद्र
रात के अंधेरे में चल रहा एक्सप्लोसिव मैगजीन का संचालन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
 
																								
												
												
											डाला (सोनभद्र)। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव के टोला नौटोलिया में आबादी के बीच स्थित एक एक्सप्लोसिव मैगजीन से रात के अंधेरे में गतिविधियां जारी रहने से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि देर रात इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर को पिकअप वाहनों से लाकर मैगजीन में रखा जा रहा है और कुछ दिनों बाद उन्हीं वाहनों से सप्लाई के लिए भेजा जा रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोग दहशत के साए में रातें गुजारने को मजबूर हैं।
नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।ग्रामीणों शंकु केवट, लालू यादव, धनमतिया देवी, कौशल्या देवी, हीरावती देवी, अरविंद, मीरा देवी समेत कई लोगों ने बताया कि लगभग 10 से 13 वर्ष पूर्व इस आबादी वाले इलाके में यह मैगजीन बनाई गई थी, जो सुरक्षा मानकों के अभाव में संचालित नहीं हो सकी थी। अब एक माह से यहां फिर से सक्रियता शुरू हो गई है।
स्थानीयों का कहना है कि मैगजीन के आसपास चार से पांच घर आबाद हैं, लेकिन न तो सुरक्षा गार्ड तैनात है, न आग बुझाने की कोई व्यवस्था। यहां तक कि न बाउंड्री वाल है, न कंटीली तार, और न ही वज्रपात से बचाव के लिए कोई तड़क-यंत्र। इतना ही नहीं, कुछ सौ मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है, जहां पिछले माह बिजली गिरने से बच्चों की मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि आबादी क्षेत्र में बनी इस असुरक्षित और मानक-विहीन एक्सप्लोसिव मैगजीन को तत्काल हटाया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले जनजीवन सुरक्षित रह सके।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									