चन्दौली
रातों-रात जलकर राख हुई महिंद्रा थार, वजह अब तक रहस्य
चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार तुलसी आश्रम गांव में बीती रात एक महिन्द्रा थार गाड़ी में रहस्यमय तरीके से आग लग गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
तुलसी आश्रम निवासी सतीश मौर्य ने बताया कि यह गाड़ी छः महीने पहले उनके रिश्तेदार एनडीआरएफ जवान राजकुमार सिंह, निवासी कैथी गांव, बलुआ थाना क्षेत्र के नाम से खरीदी गई थी।
सतीश मौर्य और उनके तीन भाई वाराणसी में काम करते हैं। शनिवार की शाम वे वाराणसी से अपने गांव पहुंचे और घर से 200 मीटर दूर सड़क किनारे खाली जमीन पर गाड़ी खड़ी कर घर चले गए। देर रात करीब एक बजे किसी ने उन्हें गाड़ी में आग लगने की सूचना दी।
परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सतीश मौर्य ने पीआरवी 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। इस मामले में परिजनों ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है।