राष्ट्रीय
राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में चार्जशीट दायर, शर्लिन चोपड़ा बोलीं- मुझे इसमें बेवजह घसीटा गया है
पोर्नोग्राफी केस को लेकर राज कुंद्रा लगातार पिछले कई महीनों से चर्चा में बने हुए हैं। अश्लील फिल्में बनाने और बेचने के आरोप में अब उनकी मुसीबत और बढ़ सकती है। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने 37वीं मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में चार्जशीट दायर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने राज कुंद्रा, मॉडल शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे और फिल्म निर्माता मीता झुनझुनवाला पर एक दूसरे का साथ देने और मुंबई के दो 5 स्टार होटलों में अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगाया है। आरोप में आगे कहा गया है कि इन्होंने कमाई करने के लिए उन वीडियो को विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया।
बहरहाल, इस मामले को लेकर मॉडल- एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा से फिल्मीबीट ने खास बातचीत की है, जहां उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है। बता दें, पिछले साल एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा के खिलाफ सेक्सुअल मोलेस्टेशन और धोखाधड़ी का केस दर्ज भी कराया था।
पोर्नोग्राफी केस में दायर हुए चार्जशीट पर बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा, “यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है। लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मुझे पोर्नोग्राफी मामले में बेकार में घसीटा गया है। इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता राज कुंद्रा हैं, जैसा कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने 2021 में घोषित किया था। इन पॉवरफुल लोगों को लगता है कि जरूरत पड़ने पर वे कानून को अपने पक्ष में मोड़ सकते हैं। लेकिन बहुत कम लोग यह समझते हैं कि देश का संविधान कुछ चुनिंदा लोगों के लिए नहीं है, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक के लिए है, भले ही उसकी संपत्ति, राजनीतिक संबंध और/या धर्म कुछ भी हो।”
आगे वो इस मामले में क्या कदम लेंगी, इस बारे में एक्ट्रेस कहती हैं, “मेरी लीगल टीम चार्जशीट की कॉपी का इंतजार कर रही है, जिसके बाद हम डिस्चार्ज के लिए फाइल करेंगे।”