गाजीपुर
राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ‘सनफ्लावर पब्लिक स्कूल’ नंदगंज को तीसरा स्थान

नंदगंज (गाजीपुर)। जमानियां स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित चौथी राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सनफ्लावर पब्लिक स्कूल, नंदगंज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सात जिलों की 21 टीमों ने भाग लिया।
सनफ्लावर पब्लिक स्कूल की टीम के कप्तान विमलेश यादव और प्रमुख खिलाड़ियों हर्षित सिंह, सूर्यांश यादव और अनंत यादव के नेतृत्व में टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। विद्यालय की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में गर्व का माहौल है।
विद्यालय में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करने पर विद्यालय में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक गोरखनाथ यादव ने खिलाड़ियों और कोच सुमित यादव को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणादायक है और हमारी टीम ने प्रदेश स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है।”
विद्यालय की शैक्षणिक निर्देशिका रीतिमा यादव और प्रधानाचार्य अयान घोष ने भी टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।