जौनपुर
राज्य आमंत्रण पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
जौनपुर (जयदेश)। उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने जानकारी दी कि खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, बलिया के तत्वावधान में राज्य आमंत्रण पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 फरवरी 2025 तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया जाएगा।
इसी क्रम में, जनपद जौनपुर के पुरुष वॉलीबॉल खिलाड़ियों के चयन के लिए 8 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में ट्रायल आयोजित किया जाएगा। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे। इच्छुक खिलाड़ी अंशकालिक मानदेय वॉलीबॉल प्रशिक्षक दिलीप कुमार से संपर्क कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
Continue Reading