मिर्ज़ापुर
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टीबी मरीजों में वितरित की पोषण पोटली
टीबी उन्मूलन में सर्वम सेवा संस्था की सराहना
मिर्जापुर। जिले के हलिया विकास खंड स्थित पंचशील डिग्री कॉलेज, मवई कला में बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान सर्वम सेवा संस्था, वाराणसी के अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य और सचिव सूरज मौर्या ने हलिया और लालगंज क्षेत्र के 51 टीबी मरीजों को पोषण पोटली भेंट की। राज्यपाल ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए समाज के अन्य सम्मानित नागरिकों से भी टीबी उन्मूलन अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में मीनाक्षी भट्टाचार्य ने राज्यपाल से आग्रह किया कि भविष्य में वे उनकी उपस्थिति में जनपद के 1100 टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए तत्पर हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जन-जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से देश जल्द ही इस बीमारी पर विजय प्राप्त करेगा।
इस कार्यक्रम में मिर्जापुर एमएलसी श्याम नारायण सिंह (विनीत सिंह), हलिया विधायिका रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका मीरजापुर अध्यक्ष, कोऑपरेटिव अध्यक्ष, मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी, सीडीओ, सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी हिमांशु त्रिपाठी और क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में आयोजित यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे समाज में इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ी और मरीजों को आवश्यक पोषण सहायता मिली।