Connect with us

वाराणसी

राजातालाब में पांच टन प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5 टन प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की। यह बरामदगी बूढ़ापुर गांव स्थित एक दुकान के बरामदे से हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुकान में भारी मात्रा में पॉलीथिन का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान बूढ़ापुर निवासी मनोज यादव के रूप में हुई। पूछताछ में मनोज यादव ने कबूल किया कि जब्त की गई प्रतिबंधित पॉलीथिन उसी की है।

नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बरामद माल की जांच की। जांच में कुल 223 बोरे पॉलीथिन मिले, जिनमें सफेद पारदर्शी रंग की पॉलीथिन के पैकेट थे। पैकेट पर लाल, काले और पीले रंग में उत्पाद संबंधी जानकारी प्रिंट थी। पुलिस ने सभी बोरों को सील कर नगर निगम के सुपुर्द कर दिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने उसे उसके भाई संजय यादव की जिम्मेदारी में सुपुर्द किया। मौके पर गिरफ्तारी मेमो और बरामदगी की फर्द भी तैयार की गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa