अपराध
राजातालाब पुलिस ने 900 ग्राम गांजे के साथ अभियुक्त खंझाटी को किया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में शनिवार को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण खंझाटी पुत्र स्व0 जोखूराम निवासी ग्राम लूदौली (नन्दूपुर) थाना चूनार जिला मिर्जापुर उम्र 50 वर्ष को भवानीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से .900 ग्राम गाँजा बरामद किया । उक्त के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0116/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक कुमार चौकी प्रभारी जक्खिनी, हे0का0 रवि प्रकाश सिंह, हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह, हे0का0 राजेन्द्र सिंह यादव थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।
Continue Reading