Connect with us

खेल

राजस्थान ने तोड़ा आरसीबी के चैंपियन बनने का सपना, क्वालिफायर-2 में आरआर

Published

on

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर मैच में शानदार जीत दर्ज‌ की और बेंगलुरु का फाइनल जीतने का सपना अधूरा रह गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

अब राजस्थान का सामना 24 मई को क्वालिफायर-दो में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। 26 मई को फाइनल खेला जाना है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 33 बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस 17, कैमरन ग्रीन 27, रजत पाटीदार 34, महिपाल लोमरोर 32 और दिनेश कार्तिक ने 11 रन बनाए। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए। आवेश खान ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए। अश्विन ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

राजस्थान रॉयल्स ने 173 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया। टीम के सकलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। रियान पराग ने 36 रन बनाए। शिरमोन हेटमायर ने 26 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल 16 रन बनाकर नाबाद रहे। रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नाबाद रहे। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। जबकि लॉकी फर्ग्युसन, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page