Connect with us

वाराणसी

राजनीति विज्ञान विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज विज्ञान संकाय में व्याख्यान का आयोजन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी : राजनीति विज्ञान विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के समाज विज्ञान संकाय के कक्ष संख्या 10 (स्मार्ट कक्ष) में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो० विपिन कुमार नीरज, उपाधि महाविद्यालय, पीलीभीत (सम्बद्ध महात्मा ज्योतिबाफूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली) ने New Education Policy 2020 possibilities and Challenges पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली होनी चाहिए। प्लेटो के दर्शन और महाभारत काल के गुरु द्रोणाचार्य के शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा विचारों को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है। आज के दौर में नई तकनीक ने शिक्षा को और सुगम बना दिया है लेकिन उसका परिणाम सार्थक होगा ऐसा नहीं कहा जा सकता। शिक्षा मानव को मानव बनाए और प्रेम तथा शान्ति के मार्ग को प्रशस्त करे। साथ ही New Education Policy के कुछ सकारात्मक और नकारात्मक दोनो पहलुओं पर विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० सूर्यभान प्रसाद ने करते हुए कहा कि New Education Policy एक नई दिशा देने वाली है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रवि प्रकाश सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० रेशम लाल ने किया। कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो० मो आरिफ, डॉ० विजय कुमार, डॉ० पीयूष मणि त्रिपाठी, डॉ० जयदेव पाण्डेय, डॉ० मिथिलेश कुमार, डॉ० ज्योति सिंह, राम पी जी कॉलेज के डॉ० संजय कुमार एवं समस्त छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page