वाराणसी
राजकीय महिला महाविद्यालय में तिरंगा रैली से गूंजा देशभक्ति का जोश

वाराणसी। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय, डीएलडब्लू वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रोवर-रेंजर्स के संयुक्त प्रयास से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होकर बरेका परिसर में देशभक्ति के प्रबल नारे लगाते हुए सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. बृज किशोर त्रिपाठी ने छात्राओं को तिरंगे के इतिहास और उसके महत्व पर प्रेरणादायक जानकारी दी, जिससे देशभक्ति की भावना और भी प्रगाढ़ हुई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सौम्या शर्मा ने बताया कि 8 अगस्त को तिरंगा थीम पर रंगोली प्रतियोगिता भी सफलतापूर्वक आयोजित हुई, जिसमें श्रेष्ठ छात्राओं को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शुभ लक्ष्मी त्रिपाठी, डॉ. उमा श्रीवास्तव, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ. कमलेश कुमार तिवारी, डॉ. रजनीश चंद्र त्रिपाठी, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. रचना शर्मा, डॉ. निरंजन पांडे, जूली, दुर्गा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं, जिसने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।