वाराणसी
राजकीय आईटीआई करौंदी में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन
वाराणसी| राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी वाराणसी में शुक्रवार को विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी “विश्व युवा कौशल दिवस” का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक डा. सुनील पटेल विधानसभा रोहनिया उपस्थित रहे। उक्त विश्व युवा कौशल दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त करें उन्हें स्वरोजगार एवं स्वावलंबी बनाकर आत्मनिर्भरता के पद पर प्रशस्त कराया जाना है। अवसर पर संस्थान में विगत वर्ष में उत्तीर्ण अपने व्यवसाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रतिभा सम्मान एवं जनपद के विभिन्न स्थानों द्वारा अधिक अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार दिए जाने पर उन अधिष्ठान को प्रशस्ति पत्र देकर विधायक जी द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से नहर खंड वरुणा पुरम सिंचाई कॉलोनी वाराणसी एवं आरटीओ ऑफिस वाराणसी के सदस्य उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आए विधायक का स्वागत संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव द्वारा माल्यार्पण एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सम्मान प्राप्त किए सभी प्रशिक्षणार्थियों को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी एवं उन्हें निराश न होने को कहा। इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक शारदा प्रसाद,दुर्गेश सिंह,पीसी राय,राम लखन राम, गोरखनाथ एवं संस्थान के सभी अनुदेशक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।