गाजीपुर
रस्सी कूद प्रतियोगिता में ‘सनफ्लावर पब्लिक स्कूल’ ने लहराया परचम
नंदगंज (गाजीपुर)। सारनाथ स्थित महाबोधि इंटर कॉलेज में आयोजित पूर्वांचल रोप स्किपिंग कप प्रतियोगिता में सनफ्लावर पब्लिक स्कूल, नंदगंज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर जिलों की कुल आठ टीमों के 125 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें अंडर-17 वर्ग में प्रियांशु यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि अंडर-19 वर्ग में अनिकेत पाल और योगेश शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गर्व महसूस कराया।
विद्यालय में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां सनफ्लावर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गोरखनाथ यादव ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक निर्देशिका रीतिमा यादव, प्रधानाचार्य अयान घोष, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।